Ads Right Header

Buy template blogger

माउन्ट के जगलो में लगी आग बुझाने में लगे सेना के जवानो के साथ मुस्तैदी से खड़ा है IAS अधिकारी

राजस्थान में माउन्ट आबू एक ऐसा नाम जो परिचय का मोहताज नहीमाउन्टआबू पर्यटन की दृस्टि से प्रख्यात है परन्तु इन दिनों माउन्ट के चर्चा में जिसका मुख्य कारण माउन्ट के जगलो में फेली आग......?माउन्ट के जगलो में फेली आग से पर्यटक या स्थानीय निवासी ही चिंतित नही हुए बल्की राजस्थान सरकार और जिला प्रसास्क भी चिंतित हुआ और सेना के जवानो सी आर पी ऍफ़ वन विभाग के जवानो के साथ 2 हेलीकॉप्टरों की मदद से आग पर काबू पाने का रेस्क्यू चालू हुआ फोलादी सीना रखने वाले हमारे जवानो के साथ यहा एक IAS अधिकारी सुरेश कुमार ओला मुस्तैदी से पुरे रेस्क्यू को ऑपरेट करते रहे।इस रेस्क्यू में माउन्ट के IAS उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार ओला सिरोही जिला कलेक्टर अभिमन्युकुमार के सानिध्य में जवानो और समाज सेवियों व जनप्रतिनियो के साथ बेहतर तालमेल से माउन्ट के जगलो में फेली आग पर काफी हद तक काबू पाने में सफलता पाई।जननी जने तो एरो जने के दाता के सुर नहितो रहिजे बाजनी मत गवाइजे नूर की कहावथ चरिताथ की है इस IAS अधिकारी सुरेश कुमार ओला जो रेस्क्यू के दोरान सुबह सेना के साथ सभी जवानो से मिलना उनसेसंपर्क बनाये रख होसला आफजाई करते देखे गए ।यह बात राजस्थान सरकार के लिए ख़ुशी भरी है की आज माउन्ट का सुलगता जगल काफी हद तक काबू में है।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4