मोदरान/जालोर: कस्बे के ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केंद्र में लगे ग्राम पंचायत में लगी है ग्राम सेवक की नेम प्लेट । ग्राम सेवक का तबादला हुए लगभग पांच महीने बीते जाने के बाद भी पुराने ग्राम सेवक की नाम प्लेट लगी हुई है जिससे ग्राम पंचायत मुख्यालय अटल सेवा केंद्र में आने वाले ग्रामीण भर्मित हो रहे है। अटल सेवा केंद्र में ग्राम पंचायत की लापरवाही की अनदेखी से ग्रामीणों हो रहे है भ्रमीत।