सेवड़ी/बागौडा: नर्पदागीरी सेवा संस्थान मामानाडी संस्था के संयोजक रमेश चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष नरसाराम चौधरी के निर्देशानुसार संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों के साथ विचार - विमर्श कर टीम nssm के सदस्यों को सम्मानित होने की लिस्ट जारी की गई।
यह सदस्य होंगे सम्मानित
ओखाराम,साँवलाराम , अर्जुनसिह राव , नरसाराम , जगदीश चौधरी , मुलाराम देवासी , जुठाराम , तीकमाराम चौधरी (अध्यापक) , आजणा समाज निर्देशक सम्पादक धन्नाराम चौधरी, कृष्णजी A. , वचनाराम पी, मसराराम , अर्जुन p, मफतलाल जी दवे , वालाराम देवासी , चेनाराम A गोली , दुधाराम E, जितेन्द्र p, शंकर सुथार , रुडाराम गोली , मकनाराम , रूडाराम P.
इन सभी सदस्यों को 29 जनवरी रविवार को श्री नर्पदागीरी जी मंदिर रावानाडा में संस्था संयोजक रमेश चौधरी द्वारा उत्कृष कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा
रिपोर्ट - रूङाराम चौधरी