ममतामयी श्री राधे मां का दिव्य दर्शन और मुफ्त अन्न वितरण 3 मार्च को

 


करुणा की सागर ममतामयी श्री राधे गुरु मां के जन्मोत्सव  के पावन अवसर   पर 3 मार्च, रविवार  को  मां भगवती का गुणगान एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस शुभ अवसर पर करुणा की सागर श्री गुरु मां अपने भक्तों को दिव्य दर्शन देंगी। ज्ञात हो कि लगभग 30 वर्षों से अनवरत इस दिन श्री राधे मां के दिव्य दर्शन होते हैं। गुरु मां भक्तों को  
 
सत्य   और सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करती हैं।  भक्तों पर 
अपने स्नेह और आशिर्वाद को न्यौछावर करती हैं।
 
श्री राधे मां चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई और श्री राधे मां चैरिटेबल सोसायटी नई दिल्ली के द्वारा श्री राधे मां के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन 3 मार्च रविवार को कोरा केंद्र ग्राउंड, बोरीवली पश्चिम मुंबई में आयोजित किया गया है ।
 
 इस अवसर पर धार्मिक पाठ के अलावा लगभग 10000 जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री वितरित  किया जाएगा। जिसमें गेहूं आटा, चावल,नमक, शक्कर और दाल आदि शामिल होगी। श्री राधे गुरु माँ के उपदेशों से प्रेरित भक्तों ने इन ट्रस्टों की स्थापना की है। 
 
ज्ञात हो कि ममतामयी श्री राधे गुरु मां के मार्गदर्शन में पिछले तीन दशकों से सालभर विभिन्न अवसरों पर जरूरत के अनुसार सीमित साधनों वाले परिवारों को खाद्य सामग्री, स्वास्थ्य जांच हेतु मेडिकल कैंप, दवाएँ, घरेलू उपकरण, विद्यार्थियों की मदद, किया जाता है।स्वच्छता अभियान, आदिवासी क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना, गरीब और असहाय स्त्रियों को सिलाई मशीन जैसे साधन उपलब्ध कराना, गरीब कन्याओं के शिक्षा और विवाह में मदद, सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार  हेतु कार्यक्रम करना , लोगों में देश भक्ति की भावना हेतु कार्यक्रम और अन्य  यथा संभव योगदान करते रहते हैं। 
 
विभिन्न साधु-संत, भक्त,  विद्वान और विभिन्न हिन्दू मंदिरों के पुजारियों को श्री राधे गुरु माँ के उपदेशों के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। श्री राधे गुरु माँ के दर्शन के पश्चात  एक सामुदायिक भोज (भंडारा) होगा जो सभी भक्तों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगा।
 
श्री राधे गुरु मां के जन्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर  और प्ले बैक सिंगर राम शंकर, संजीव कोहली, इंदु खन्ना, माशा अली, जी खान, पेजी शाह कोटी, निर्मल ठाकुर, स्नेहा शंकर, राज सागर, शंकर अनुरागी, जग्गी ढोली ब्रदर्स समेत अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

अधिक जानकारी के लिए सेवादार टल्ली बाबा को 9820969020   या सेवादार संजीव गुप्ता को 98200 82849 पर संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form