सांचौर/जालोर
भगवा स्वयं सेवक संघ जालोर के सांचौर तहसील से जगदीश विशनोई उर्फ़ जग्गा भाई को अध्यक्ष घोषित किया गया।
उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष से विचार विमर्श करके सर्वसहमति से बनाए गये और राजदुदावत प्रदेश महामंत्री राजस्थान, परेशभाई जिला अध्यक्ष जालोर, जीतुभाई राव जिला उपाध्यक्ष जालोर, मुकेश भाई देवासी जिला महामंत्री जालोर, हरेश भाई जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।