Affairs
Assembly
Jaipur
Kerla
National
Rajasthan
Social
Youth
जयपुर: विधानसभा सचिव श्री पृथ्वीराज से शनिवार को केरल विधानसभा की वेलफेयर ऑफ यूथ एण्ड यूथ अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री टी.वी. राजेश ने मुलाकात की।विधानसभा सचिव ने चर्चा के दौरान विधानसभा की संसदीय कार्यप्रणाली, कमेटियो एवं विधायको को दिये जाने वाले भत्ते एवं सुविधाओ की विस्तृत जानकारी दी। यूथ कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि केरल विधानसभा में यूथ वेलफेयर समिति बनी हुई है, जो प्रदेश के युवाओं के कल्याण संबंधी योजनाओ की क्रियान्वित एवं समस्याओं के समाधान हेतु अपने सुझाव राज्य सरकार को भेजती है। इस अवसर पर यूथ कमेटी के सदस्य सर्व श्री इनधो अब्राहिम, के राजन, आर.राजेश, यम स्वराज सहित दोनो विधानसभाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी अपस्थित थे। केरल की कमेटी ने विधानसभा के भवन एवं सदन का भी अवलोकन किया। कमेटी ने विधानसभा के स्थापत्य एवं सदन की भूरी-भूरी प्रंशसा की।
केरल की यूथ अफेयर्स कमेटी आयी विधानसभा
जयपुर: विधानसभा सचिव श्री पृथ्वीराज से शनिवार को केरल विधानसभा की वेलफेयर ऑफ यूथ एण्ड यूथ अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री टी.वी. राजेश ने मुलाकात की।विधानसभा सचिव ने चर्चा के दौरान विधानसभा की संसदीय कार्यप्रणाली, कमेटियो एवं विधायको को दिये जाने वाले भत्ते एवं सुविधाओ की विस्तृत जानकारी दी। यूथ कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि केरल विधानसभा में यूथ वेलफेयर समिति बनी हुई है, जो प्रदेश के युवाओं के कल्याण संबंधी योजनाओ की क्रियान्वित एवं समस्याओं के समाधान हेतु अपने सुझाव राज्य सरकार को भेजती है। इस अवसर पर यूथ कमेटी के सदस्य सर्व श्री इनधो अब्राहिम, के राजन, आर.राजेश, यम स्वराज सहित दोनो विधानसभाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी अपस्थित थे। केरल की कमेटी ने विधानसभा के भवन एवं सदन का भी अवलोकन किया। कमेटी ने विधानसभा के स्थापत्य एवं सदन की भूरी-भूरी प्रंशसा की।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment