39वी जूनियर, सब जूनियर ,मेल, फीमेल राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप अहमदाबाद मे 28-30 सितंबर को होगी आयोजित
39वी जूनियर व सब जूनियर मेल फिमेल राष्ट्रीय शुंटीग बाँल चैम्पियनशिप अहमदाबाद मे दिनांक 28-30 सितम्बर 2021 में आयोजित होगी जिसमे राजस्थान टीम मे भाग लेने वाली खिलाड़ियों में सलेक्शन जिसे बड़े गर्व की बात है कि राजस्थान शूटिंग बाँल जूनियर टीम में पिन्टु कुमारी जगमालाराम बिश्नोई लालपुरा चितलवाना वही सब जूनियर शुंटीग बाँल में गांव पांचला सांचौर की डाऊ कुमारी तेजाराम चौधरी का सलेक्शन हुआ जिससे लेकर जालौर जिले मैं बड़ी खुशी का माहौल छाया हुआ है
नेशनल चैम्पियनशिप में जालौर जिले की दो बालिकाए लेगी भाग
राजस्थान ओलंपिक के ज्वाईट सेक्रेटरी लालजी सांखला, जालौर जिला शुंटीग बाँल ऐसोसिऐशन के संरक्षक डाँ भुपेन्द्र बिश्नोई, राजस्थान शुंटीग बाँल ऐसोसिऐशन के उपाध्यक्ष जगदीश गोदारा चितलवाना, शुटिंग बाँल जालौर जिलाध्यक्ष संजय जांगु ,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मांजु,वही सदस्य लक्ष्मण पुनिया,ओमप्रकाश गोदारा समेत सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की।