Ads Right Header

Buy template blogger

चितलवाना में तेज बारिश के चलते दर्जनभर गांवो के हालात गंभीर



चितलवाना: निकटवर्ती सेसावा, केरिया,हालीवाव सहित दर्जनभर गांवो मे तेज बारिश के चलते हालात गंभीर बने हुए है।
एक तरफ नर्मदा का  ओवरफ्लो पानी बह रहा है वही दुसरी ओर तीन दिन से चल रही बारिश के कारण खेत जलमग्न हो गये है। लोगो का घरो से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

चितलवाना कस्बे के निकट केरिया क्रास बाध मे भी बारिश का पानी बह रहा है  ऐसे मे नैहड क्षेत्र के रास्ते अवरुद्ध होने की संभावना बन गई है वही होथीगाव सडक मार्ग पर भी रामपुरा व शिवपूरा के बीच दो दो फुट बारिश का पानी बह रहा है।

बारिश के कारण 16 घंटे से बाधित है विधुत व्यवस्था 
क्षेत्र में तेज बारिश के चलते विद्युत व्यवस्था बिल्कुल ठप्प हो गई हैं जिस कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। 
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4