कृषि कुएँ में फंसे लोगों को पुलिस की सहायता से बाहर निकाला,सुकड़ी नदी उफान पर


सुकड़ी नदी में दोनों तटो पर तीव्र वेग से चल रहा पानी

 मोदरान/जालोर:  जिलेभर में भारी बारिश के चलते कस्बे के निकटवर्ती धानसा गाँव के हल्दिया महादेव के पास  लोगों के फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली, उसके  बाद मोदरान चौकी प्रभारी विनोद पुनिया, शक्तिसिंह और स्थानीय ग्रामीणो की मुस्तैदी  से  6 लोगो की जान बच सकी।पुलिस विभाग की सतर्कता से लोगो की जान बच्ची। विनोद पुनिया और शक्तिसिंह  ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो की जान बचाई।

इन क्षेत्रों में पानी का बढ़ा स्तर

क्षेत्र  रानीवाड़ा (काबा) सरत, साथु, धानसा, धनानी,  गांवों के नदी प्रभावती क्षेत्र में नदी का का जल प्रवाह बड रहा हैं। क्षेत्र में कई मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सड़क मार्गों से सम्पर्क टूट गया है। नाले नदियां उफान पर चल रहे हैं।

कस्बे के सभी जलाशय ओवर फ्लो

मोदरान कस्बे के तालाब निबला नाड़ी और आस पास के गाँवो के तालाब व नदी नदी नाले उफान पर है

 1990के  बाद पहली बार सुकड़ी नदी दोनो तटो पर 26 पुलिये तक पानी की आवक 

कस्बे के निकटवर्ती सुकड़ी नदी अपने उफान पर है।
मोदरान बाकरा रोड जोड़ने वाले मार्ग पर कल से रपट पर पानी भर जाने से आवाजाही बन्ध थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form