रोटरी क्लब ऑफ सांचौर की बैठक बुधवार को एम एम मोटर्स सांचौर पर क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक मंगल पालनपुर के मुख्य आतिथ्य,, क्लब एडीजी शांतिलाल ठक्कर की अध्यक्षता एवं क्लब गो ग्रीन प्रभारी प्रवीणभाई व्यास के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सचिव महेन्द्र सिंह राव ने बताया कि बैठक में आगंतुक अतिथियों(प्रशिक्षक) द्वारा आॅफिसियल विजिट प्रोग्राम के तहत रोटरी क्लब के उद्देश्यों एवं नियमों से स्थानीय सदस्यों को अवगत कराया गया और क्लब के अगले प्रस्तावित प्रोग्राम की जानकारी प्रदान की गई।
स्थानीय क्लब अध्यक्ष महावीर सिंह दांतिया ने अब तक के कार्यो की रिपोर्टिंग पेश की। कार्यक्रम का संचालन संचालन नखतमल एन माहेश्वरी ने किया।
इस दौरान वींजाराम डूडी,,सी ए बंजरग वैष्णव,, अशोक राठी ,,संरपंच रायसिंग चौधरी,, भरत दवे ,,गुलाब कुमावत,,भगराज देवासी,,गंगाराम देवासी,, हनीष गीगल,,कानसिहं राव,, दिनेश राठी,, महावीर सिंघवी,,
समेत स्थानीय क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।