मोदरान स्मार्ट विलेज में स्वच्छ भारत मिशन की ग्राम पंचायत उड़ा रही है धज्जियां



ग्राम पंचायत का पटवार भवन जर्जर व खंडर हालत में  वर्षो से हादसे का न्योता दे रहा है
 
इसी साल राज्य सरकार ने बजट में घोषित किया है  स्मार्ट विलेज

देश मे आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता का ढंढोरा पीटा जा रहा है हकीकत कुछ अलग है।

मोदरान/जालोर: कस्बे की ग्राम पंचायत की  अनदेखी व उदासीनता के चलते कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन, पटवार  भवन, कृषि विकास भवन रेलवे स्टेशन ,  जैन मंदिर के पास, शिववाडी शिव मंदिर, मोदरान गाँव के हनुमानजी मंदिर के आसपास ,गांव की  आखरीयां चौहटे, बडे चौहटे ,पुलिस चौकी के आसपास, पोस्ट ऑफिस,  जैनो के मौहल्ले के पास मोदरान स्टेशन -सैरणा  बाई पास मार्ग पर कचरा व  गंदगी के पसरने से आम राहगीरों व स्कुली छात्र छात्रों को आवागमन मे व यहा पर रहने वाले रहवासीयों को भी गंदगी व मच्छरों के भरमार से  भारी परेशानी हो रही है | 
वही   मोदरान स्टेशन पर तो इतना ही नही समीप पुरे रेलवे स्टेशन बाजार का  गंदा कुडा कचरा  सरकारी रा. उ. प्रा. विद्यालय होने से विद्यार्थियों को भी गंदगी से वातावरण दुषित होने पर पढ़ाई मे बाधा पहुँच रही है जबकि स्थानीय  ग्राम पंचायत जान बुझकर  बेखबर बनी हुई हैं|

मोदरान स्टेशन का पटवार भवन बना कचरा डालने का स्थान

यह भवन गंदे पानी की निकासी  व कचरा डालने का  स्थान बनता जा रहा है।भवन के रख रखाव के अभाव में  जर्जर होता जा रहा है। कई जगह से भवन की दीवार भी गिर चुकी है। अगर भवन को नही गिराया तो कभी बडा हादसा भी हो सकता है

अन्य जगह पटवार भवन संचालित

कई  वर्षो पहले पटवारी अपना काम ईस पटवार भवन में करते थे लेकिन पिछले कई सालों से पटवारी अपना काम आशापुरी चौराह पर स्थित आर आई भवन पर  राजस्व  काम  बैठकर  कर रहे है। 

मोदरान के ईस स्मार्ट विलेज में कई भवन जर्जर हालत में है।

गाँव मे कई सरकारी भवन जर्जर हालत में है एक तो सरकारी बालिका विद्यालयं में पुराना भवन जर्जर स्थति में खड़ा है हर समय बालिकाओ  को  हादसे का डर सताता है।

तालाब की पाल पर स्तिथि आयुर्वेदिक अस्पताल भवन व पशु चिकित्सालय भवन भी जर्जर स्थति में है।


ईस सम्बंध मे  ग्राम पंचायत व प्रशासनिक अधिकारीयों को अवगत करवाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नही हो रहा है  | जिसका खामियाजा  स्थानीय निवासियों, विद्यार्थियों व समीप से गुजर रहे राहगीरों को भुगतना पड रहा है जिससे मोदरान गाव मे  स्वच्छ भारत मिशन की  पोल खुलती नजर आ रही है

ज्ञात रहे कि ईस रेलवे स्टेशन पर जैन मंदिर के पास व विद्यालय के सामने पटवार भवन मे पुरे रेलवे स्टेशन का गंदा  कुडा कचरा व गंदगी  नालियों की  निकासी हो रही है  वही मोदरान गाव मे भी ठाकुरजी मंदिर  के सामने व  आखरीयां हनुमानजी मंदिर के सामने डाले जाने कृडा कचरा व गंदगी व नालियो के पानी से यहा का वातावरण ओर  भी दूषित हो रहा है।

स्टेशन व  गाव  मे सडक के आस पास जहा जहा पर कचरा व गंदगी नालियो की निकासी हो रही है वहा पर गाव मे पंचायत द्वारा  पंद्रह आदमी सोमवार को लगाकर  स्वस्थ भारत मिशन के तहत सफाई करने के लिए कार्य के लिये  एक महिने तक करवाया जायेगे और पीडब्लुडी विभाग के आदेश के बाद क्षतिग्रस्त पटवार भवन, कृषी विकास भवन, आयुर्वैदिक औषधालय, पशु चिकित्सालय व उप स्वास्थ केन्द्र के तहत बने भवन को हटाया जायेगा

गिरधारीसिंह राईगोणी
सरपच ग्राम पंचायत मोदरान

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form