Bakara Village
Compititation
Jalore
Organized
Rajasthan
Sports
बाकरा मे 62वी राज्य स्तरीय 17-19 वर्ष छात्र छात्रा जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
मोदरान: कस्बे के निकटवर्ती बाकरा गाँव मे आज 62वी राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बाकरा गांव जालोर के नाजुदेवी पारसमल सालेचा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री राजस्थान श्री पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत,विशिष्ट अतिथि श्री धन्नाराम पुरोहित विशेष योग्यजन आयुक्त(राज्य मंत्री) राजस्थान,श्री नारायण सिंह जी देवल विधायक रानीवाड़ा, श्रीमति अमृता जी मेघवाल विधायक जालोर,शिक्षा विभाग के अधिकारीगण,शिक्षक गण,राज्य के कई जिलों से आये प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे,सभी अतिथियों ने बच्चों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।। जिसमे राजस्थान से हर जिले से टीमें भाग ले रही है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment