आज के युग मे कम्प्यूटर का बहुत महत्व राजपुरोहीत ।
आईटीजीके के बैच आॅफलाईन प्रशिक्षण का उदघाटन ।
✍ भरत राजपुरोहित
मोदरान @ जालोर कस्बे मे स्थित कोहीनूर कम्प्यूटर सेन्टर मोदरान स्टेशन पर महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित आईटीजीके के बैच जुलाई 2007 के अन्तर्गत चयनित बालिकाओं का निःशुल्क आॅफलाईन प्रशिक्षण का उदघाटन स्थानीय गाँव के सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहीत व ग्राम सेवक हरीराम विशनोई द्वारा किया गया । राजपुरोहीत ने बताया कि यह प्रशिक्षण बालिकाओं एवं महिलाओं के जीवन मे अत्यन्त उपयोगी व दैनिक जीवन मे लाभकारी है । कम्प्यूटर सेन्टर संचालक सलीम मोहम्मद ने इस प्रशिक्षण के उद्देश्य व छात्रोंओ को सिखाए जाने वाले कम्प्यूटर प्रोग्राम के बारे मे जानकारी दी ।इस दौरान व्याख्याता जितेन्द्र सिंह चारण अशोक कुमार सुनील कुमार भरत कुमार पंचायत सहायक व छात्राएँ निरमा कुमारी विमला कुमारी दुर्गावती किलावंती रजंना कुमारी किरण कुमारी रिकू कुमारी पुर्णा कुमारी ममता कुमारी मनीषा कुमारी मौजूद रही ।