बाड़मेर के वीरमाराम जाट के परिवार को न्याय दिलाने के लिए धरना शुरू

जोधपुर: बाड़मेर के वीरमाराम जाट की हत्या को लेकर उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए MDM अस्पताल  जोधपुर की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू।
सम्भागीय आयुक्त रतन लोहाटी से मिलकर भी घटना की जानकारी दी तथा न्याय की माग की ! जब तक न्याय के लिए सरकार सन्तुसबल जवाब नही देता तब तक धरना जारी !
चौहटन प्रधान कुम्भाराम सेवर,पंचायत समिति सदस्य बालाराम लेघा, पपुजी गोदारा,चेतन जी महाराजा स्कूल, भूराराम सारण nsui, डूंगर बाना,जितेंद्र सारण, मुकेश डूडी ,Jnvu के छात्रनेता महेंद्र सारण पाल, युवा नेता भगीरथ जी नैणसहित मौजीज लोगों के साथ धरना जारी।ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर न्याय की इस लड़ाई में साथ दें।

Previous Post Next Post