लोहावट विकास अधिकारी का सांचौर में किया भव्य स्वागत:-Jalore Live

सांचौर.
Jalore live :-लोहावट विकास अधिकारी नरपतसिंह भाटी का सांचौर अवागमन पर गोलासन ग्राम पंचायत में सरपंच सहित ग्रामीणों ने साफा व फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नरपतसिंह भाटी वर्तमान में लोहावट पंचायत समिति में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इससे पूर्व सांचौर में विकास अधिकारी के रूप में सेवा दी। उनके कार्यकाल में सांचौर पंचायत समिति मेें विकास कि कई उंचाई छुई। जिसपर शनिवार को सांचौर पहुचने पर गोलासन ग्राम पंचायत में सरपंच हनूदेवी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नरपतसिंह भाटी ने कहा कि पंचायत राज के सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलजूल कर क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं। उन्होने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए आम आदमी कि भागीदारी कि आवश्यकता है। वही ग्रामीणों ने उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में शानदार विकास कार्यों को लेकर आभार जताया। इस मौके पर हिन्दूसिंह दुठवा, बिजरोल खेड़ा सरपंच मंगलसिंह जोजावत, पंचायत प्रसार अधिकारी तुलछाराम पुरोहित, ग्राम सेवक संघ के अध्यक्ष बिजलाराम देवासी, ग्राम सेवक किशनलाल प्रजापत, हरदेव पालिवाल, गजेन्द्रसिंह विरोल, दिनेश शर्मा, शंकरलाल चैधरी, शैतानसिंह होथिगांव, मुलाराम चैधरी, महबूबखां सहित कई ग्रामीण मौजूद थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form