सांचौर:-
जालोर लाइव :- गोलासन में 13 मार्च को आपसी पुरानी रंजिन्स को लेकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने के आरोप को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे धरने पर बैठे पिड़ीत सहित कोली समाज का धरना शुक्रवार को विधायक सुखराम विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक फाऊलाल मीणा व थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह एवं समाज के लोगो के बिच वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कोली समाज के लोगों द्वारा पिछले 16 दिनों से पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाकर धरना दे रहे थे। उनका आरोप था कि मृतक वगताराम की आरोपी हदाराम कलबी ने सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या कर दी थी। जिसका पुलिस ने हत्या का मामला 302 में दर्ज नहीं कर 304 की धारा में दर्ज कर मामला रपादपा करना चाहती है। जिसके बाद शुकवार को सांचैर विधायक सुखराम बिश्नोई सहित पुलिस अधिकारी धरना स्थल पर जाकर पीड़ित को न्याय दिलवाने एव निष्पक्ष जाच के आश्वासन दिया जिसपर कोली समाज ने धरना समाप्त किया।