योगी के रास्ते पर बायतू विधायक-गिड़ा में अवैध बूचडख़ाना तुरन्त बंद करवाया

बायतू/गिड़ा
बायतू विधायक कैलाश चौधी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री योगी की राह पर उतर आये हैं, जिस तरीके से योगी ने यूपी में अवैध बूचड़ खानों को बंद करवा दिया उसी तरह गिड़ा में कार्यकर्ताओं द्वारा अवैध बूचड़ खाने की शिकायत करने पर विधायक चौधरी स्वयं वहां पहुंच गये तथा मौके पर पुलिस को बुलाकर तत्काल इसे हटाने के निर्देश दिये। विधायक चौधरी के साथ कार्यकर्ताओं के लवाजमे को देखकर मीठ शॉप मालिक भाग गया। 
गौरतलब रहे कि भाजपा स्थापना दिवस को लेकर भाजपा गिड़ा मंडल की बैठक चल रही थी तथा कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श चल रहा था, इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने बायतू विधायक को गिड़ा में अवैध तरीके से मीठ शॉप चलाने के साथ जानवरों को काटने की शिकायत की, जिस पर विधायक चौधरी ने बैठक समाप्त होते ही सीधे उस जगह के लिए रवाना हो गये जहां पर अवैध तरीके से जानवरों को काटा जा रहा था, विधायक के साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ को देख कर जानवर काटने वाला युवक भाग गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form