Ads Right Header

Buy template blogger

जा रहे थे बहन के मामेरा में, बीच रास्ते में हुई टक्कर, 3 की मौत

सांचौर:-
चितलवाना .क्षेत्र के कुंडकी गांव से बाड़मेर के चौहटन में बहन का मायरा भरने जा रहे एक परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 15 जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कुड़की गांव से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी में सवार होकर एक परिवार रिश्तेदार मायरा भरने के लिए घर से निकले थे। अभी 10 किमी दूर ही आए थे कि गांधव बाड़मेर हाईवे पर एक ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से सांचौर अस्पताल भर्ती करवाया गया। जिसमें एक गंभीर घायल को अहमदाबाद रैफर किया गया। हादसे में मनोहरलाल पुत्र खेराजराम खेराजराम पुत्र नारायणराम विश्रोई, धनी देवी प|ी हीराराम मेघावा की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। हाईवे से गुजर रहे ट्रक चालकों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाल कर अस्पताल के लिए रवाना किया।

पितापुत्र की एक साथ निकली अर्थी : कुंडकीगांव निवासी खेराजराम उसके पुत्र मनोहरलाल की इस सड़क हादसे में मौत हो गई। शवों को गांव लाया गया जहां से पिता पुत्र की एक साथ अर्थी निकली तो हर किसी के आंखों से आंसु छलक गए। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। महिला का अंतिम संस्कार मेघावा गांव में किया गया।

हादसेमें ये हुए घायल : हादसेमें परमेश्वरी देवी पत्नी केशाराम उम्र 20 वर्ष, पुनी देवी प|ी राजूराम उम्र 35 वर्ष, शंकरलाल पुत्र भींयाराम उम्र 32 वर्ष, सजना पत्नी शंकरलाल उम्र 30 वर्ष निवासी कुण्डकी, संगीता कुमारी 15 वर्ष निवासी कुंडकी, सोहनी देवी पत्नी मांगीलाल निवासी मेघावा, मोहनी देवी पत्नी भगाराम उम्र 35 वर्ष निवासी हालीवाव, सुभाष पुत्र रामलाल 30 वर्ष, भूरी पत्नी रामाराम उम्र 40 वर्ष निवासी मेघावा, तीजा पत्नी धमीाराम उम्र 40 वर्ष निवासी मेघावा, सोहनी देवी पत्नी प्रेमाराम उम्र 50 वर्ष निवासी मेघावा, मोहनी पत्नी रूगनाथाराम उम्र 30 वर्ष निवासी मेघावा,धनी देवी पत्नी हीराराम 47वर्ष निवासी मेघावा, मोहनलाल पुत्र सदाराम उम्र 28 वर्ष निवासी कुन्डकी,सुरताराम पुत्र हरजीराम उम्र 60 वर्ष, कैली पत्नी हनुमानाराम उम्र 42 वर्ष, रमेश पुत्र भाखराराम उम्र 26 वर्ष निवासी मेघावा, कैली पत्नी किशनाराम उम्र 43 निवासी मेघावा, भगवती पत्नी रामनिवास निवासी लालपुरा, बाबू देवी पत्नी बाबूलाल निवासी मणोर,निरमा पुत्री बाबूलाल निवासी मणोर, पांचाराम पुत्र रामलाल निवासी कुडकी घायल हो गये। घायलों का सांचौर के निजी चिकित्सालयो में ईलाज किया जा रहा है। वहीं हादसे में शिकार हुए तीन जनो का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। जहां गमगीन माहौल में तीनो का अन्तिम संस्कार किया गया।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4