Modi
National
Rajasthan
Youth
आँजणा युवा संगठन द्वारा देश का पहला ग्रामीण क्षेत्र ओलम्पिक खेल महासंग्राम पर बात कर बड़े खेलों का आयोजन सरकार द्वारा गाँवो में आयोजित किया जाये जिससे मिशन ओलम्पिक में ग्रामीण आंचल की प्रतिभाएं देश का वर्चस्व गोरविंत कर सके ,जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ण आश्वासन दिया
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरजीवन चौधरी, बुआ भाई पटेल, युवा रमेश चौधरी मौजूद रहे।
अर्द्धसैनिक बलों के लिये मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर की नरेन्द्र मोदी से मुलाकात
रिपोर्ट: रुडाराम चौधरी
नई दिल्ली: राजस्थान पूर्व अर्द्धसैनिक बल यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष श्री भैराराम चौधरी(अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी) दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात कर उत्तरप्रदेश सरकार बधाई देकर जवानों व् परिवार को मुलभुत सुविधाएं देने पर चर्चा की।
आँजणा युवा संगठन द्वारा देश का पहला ग्रामीण क्षेत्र ओलम्पिक खेल महासंग्राम पर बात कर बड़े खेलों का आयोजन सरकार द्वारा गाँवो में आयोजित किया जाये जिससे मिशन ओलम्पिक में ग्रामीण आंचल की प्रतिभाएं देश का वर्चस्व गोरविंत कर सके ,जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ण आश्वासन दिया
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरजीवन चौधरी, बुआ भाई पटेल, युवा रमेश चौधरी मौजूद रहे।
Previous article
Next article
Great samaj anjana
ReplyDelete