राज्यपाल ने किया मैनेजमेंट स्टडीज भवन का लोकार्पण



जयपर:
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने शनिवार को जोधपुर में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नवनिर्मित मैनेजमेंट स्टडीज भवन का लोकार्पण किया।      

राज्यपाल ने 2 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनवाए गए इस भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा नामपट्किा का अनावरण किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश, कुलपति प्रो. आर पी सिंह, जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक सहित गणमान्य लोग एवं विश्वविद्यालय के शिक्षाविद् और विद्यार्थी उपस्थित थे।      

राज्यपाल ने इस अवसर पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के द्विभाषी मासिक समाचार पत्र, परिसर समाचार, मैनेजमेंट स्टडीज के रडार तथा गुरू जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ जे एन वी यू की शोध पत्रिका ’जम्भधारा’ का विमोचन किया। 

    
Previous Post Next Post