'
मुंबई। आमिर खान की चर्चित फिल्म दंगल का एक और गाना 'धाकड़' रिलीज हुआ है। नाम से ही धाकड़ यानी एकदम दबंग स्टाइल वाला गाना है ये। गाने में आमिर की खान की बेटी अखाड़े में है और लड़कों से कुश्ती करके उन्हें चित करती नज़र आ रही है।
आमिर खान इस फिल्म में एक पिता का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी सिर्फ बेटियां हैं। पहले वो बेटा चाहता है लेकिन बाद में अपनी ही बेटियों को कुश्ती के लिए तैयार करता है। फिल्म लड़की और लड़कों के बीच किए जाने वाले फर्क को मिटाने की कोशिश करती नज़र आ रही है।
आमिर खान की ये फिल्म इस क्रिसमस से पहले यानी 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म में आमिर ने मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है, जिन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबिता को ट्रेनिंग देकर अपना सपना पूरा किया और दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया।