शहीद के शव से बर्बरता का भारतीय सेना ने लिया बदला, 2 पाक सैनिक किए ढेर


जम्मू: पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के पार से किए गए हमले में भारत के तीन जवानों के शहीद होने और एक शहीद के शव क्षत-विक्षत किए जाने की घटना के एक दिन बाद आज भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में 2 पाक सैनिकों को ढेर कर दिया है।

दोनों पाक सैनिकों के शव पाक आर्मी अपने साथ ले गई है। वहीं पाक सेना ने दावा किया है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 11 पाक नागरिक भी मारे गए हैं। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना पर भरोसा रखने की अपील की है।

उत्तरी कमान के ब्रिगेडियर एस गोत्रा ने बताया कि कश्मीर के माछिल सेक्टर में मंगलवार को हुए हमले के बदले में सेना ने आज नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई की। रक्षा पीआरओ मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सेना की चौकियां जोरदार और मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तानी सेना ने भी भीमबर गली सेक्टर, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखापर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। नियंत्रण रेखा के पार से संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा मंगलवार को किए गए हमले में भारत के तीन जवान शहीद हो गए थे। एक शहीद के शव को क्षत-विक्षत किया गया था।

उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि माछिल में नियंत्रण रेखा पर ड्यूटी के दौरान तीन भारतीय जवान शहीद। एक शहीद के शव को क्षत-विक्षत किया गया। उन्होंने लिखा था कि इस कायराना हरकत का बदला भारी पड़ेगा। इससे पहले 28 अक्तूबर को भी इसी सेक्टर में एक भारतीय जवान के शव के साथ बर्बरता की गई थी। उस दिन आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की आड़ में नियंत्रण रेखा पार कर माछिल सेक्टर में भारतीय जवान की हत्या की थी और उसके शव के साथ बर्बरता की थी। उस घटना में एक हमलावर मारा गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form