Akshay Kumar
Bollywood
Currency
Mumbai
National
नोटबंदी के सरकार के फ़ैसले की बात है तो कई सेलिब्रटीज़ इसकी तारीफ़ कर चुके हैं। सभी इसे ब्लैक मनी पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम क़दम मान रहे हैं।
मुंबई: देशभर में भले ही नए नोटों की भारी किल्लत चल रही हो और आम आदमी एटीएम के बाहर लंबी कतारों में अपना क़ीमती वक़्त ज़ाया कर रहा हो, मगर अक्षय कुमार की वजह से मुंबई के एक रेस्टॉरेंट स्टाफ़ की चांदी हो गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को अक्षय अपनी फ़ैमिली के साथ मुंबई के एक पॉश रेस्ट्रोरेंट में अक्षय डिनर के लिए गए थे। अक्षय ने डिनर का सारा बिल कैश में अदा किया। वहां मौजूद लोगों की मानें तो अक्षय के पास क़रीब 18 हज़ार रुपए के नए नोट थे। नोटों की भारी किल्लत के बीच लोगों ने जब अक्षय को नोटों की नई गड्डी को खोलते देखा तो हैरत में पड़ गए।
बताया जाता है, बाद में अक्षय ने रेस्टॉरेंट के स्टाफ़ को तगड़ी टिप भी दी। वैसे अक्षय देश के सबसे ज़्यादा टैक्स भरने वाले लोगों में शामिल हैं। जहां तक नोटबंदी के सरकार के फ़ैसले की बात है तो कई सेलिब्रटीज़ इसकी तारीफ़ कर चुके हैं। सभी इसे ब्लैक मनी पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम क़दम मान रहे हैं।
नोटों की किल्लत के बीच अक्षय कुमार ने यहां बांटे हज़ारों के नए नोट
नोटबंदी के सरकार के फ़ैसले की बात है तो कई सेलिब्रटीज़ इसकी तारीफ़ कर चुके हैं। सभी इसे ब्लैक मनी पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम क़दम मान रहे हैं।
मुंबई: देशभर में भले ही नए नोटों की भारी किल्लत चल रही हो और आम आदमी एटीएम के बाहर लंबी कतारों में अपना क़ीमती वक़्त ज़ाया कर रहा हो, मगर अक्षय कुमार की वजह से मुंबई के एक रेस्टॉरेंट स्टाफ़ की चांदी हो गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को अक्षय अपनी फ़ैमिली के साथ मुंबई के एक पॉश रेस्ट्रोरेंट में अक्षय डिनर के लिए गए थे। अक्षय ने डिनर का सारा बिल कैश में अदा किया। वहां मौजूद लोगों की मानें तो अक्षय के पास क़रीब 18 हज़ार रुपए के नए नोट थे। नोटों की भारी किल्लत के बीच लोगों ने जब अक्षय को नोटों की नई गड्डी को खोलते देखा तो हैरत में पड़ गए।
बताया जाता है, बाद में अक्षय ने रेस्टॉरेंट के स्टाफ़ को तगड़ी टिप भी दी। वैसे अक्षय देश के सबसे ज़्यादा टैक्स भरने वाले लोगों में शामिल हैं। जहां तक नोटबंदी के सरकार के फ़ैसले की बात है तो कई सेलिब्रटीज़ इसकी तारीफ़ कर चुके हैं। सभी इसे ब्लैक मनी पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम क़दम मान रहे हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment