जयपुर: मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में हुए आतंकवादी हमले में धौलपुर की राजाखेड़ा तहसील के गांव गढ़ी जाफर निवासी ग्रेनेडियर श्री राघवेन्द्र सिंह सहित सेना के 7 जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।
अपने संदेश में श्रीमती राजे ने कहा कि देश की रक्षा के लिए उनके बलिदान को सदैव याद किया जाएगा। युवा पीढ़ी को उनसे देश की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Also Read: शहीद के शव से बर्बरता का भारतीय सेना ने लिया बदला, 2 पाक सैनिक किए ढेर