Ads Right Header

Buy template blogger

मरीजों के एनलिस्टेड क्लेमों की राशि 300 करोड़ के पार





भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना 

जयपुर:
प्रदेश में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में कुल एनलिस्टिेड क्लेम की राशि का आंकडा 300 करोड़ के पार पहुंच गया है एवं योजना के तहत अब तक 6 लाख 85 हजार क्लेम एनलिस्टिेड हो चुके हैं। एनलिस्टेड किये क्लेम में से 200 करोड़ की राशि के क्लेम का अप्रुवल भी किया जा चुका है। 

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की उपलब्धियों की परिणाम उत्साहजनक हैं एवं योजना के तहत् प्रतिदिन करोड़ों रुपयों की राशि के क्लेम निरंतर बुक किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 5 लाख 85 हजार मरीजों का कैसलेस उपचार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से हृदय रोग से ग्रसित मरीजोें को बायपास सर्जरी, हार्ट वाल्व रिपेयर, एंजियोप्लास्टी, जन्मजात हृदय विकार, कैंसर, ब्रेन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, यूरोलॉजी में डायलिसिस, किडनी एवं ब्लेडर संबंधी रोगो, फेफडो की सर्जरी तथा प्लास्टिक सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों में भी मरीजों को कैशलेस उपचार का लाभ मिल रहा है।    
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4