खंदारी/आगरा
एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को दाखिला नहीं वहीं दूसरी तरफ इसाई धर्म धर्म से ताल्लुक रखने वाली जोईस मैरी पास के दलित बच्चों को शिक्षा का पूरा अधिकार निशुल्क मैं दे रही है आपको बता दें सुप्रिया मैरी की योगिता हाई स्कूल पास है पर बच्चों को शिक्षित बनाने का उनका एक सपना है पिता कैरी पीटर चर्च मैं अपनी सेवा देते हैं माँ बेवी पीटर का दो साल पहले स्वर्गवास हो चुका है चौबीस वर्ष सुप्रिया मैरी शिक्षा का बहुत महत्व समझाती है बता दे आपको जहां वह रहती हैं वहां दलित आबादी क्षेत्र है वह तीन साल से बच्चों को फ्री निशुल्क पढ़ा रही है सुप्रिया मैरी की चार बहन हैं भाई नही हैं सबसे छोटी सुप्रिया मैरी हैं परंतु बच्चों से बोलती हैं वह पढ़कर अपने माता पिता का नाम रोशन करें और जो भी बच्चा मिले उनकी हेल्प करें माता पिता का सम्मान करें बस उनका यही सपना है।