Ads Right Header

Buy template blogger

EXCLUSIVE: जाने कल कैसे बदलें अपने नोट, देखें कैसा है बैंक के फॉर्म का फॉर्मेट

10 नवंबर यानी कल आप देशभर के तमाम बैंकों में अपने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदल सकेंगे। इसके लिए आपको बैंक में एक फॉम भरना होगा। जिसमें आपका पर्सनल डिटेल होगा। इसके साथ ही आपको अपने साथ आधार, पैन या फिर वोटर कार्ड भी ले जाना होगा। जिसके आपको 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलवाते वक्त पेश करना होगा।

बैंक जाते वक्त इन बातों को रखें ध्यान...

-एक आदमी एक दिन में सिर्फ चार हजार रुपए के 500,1000 के नोट बदल सकता है

-कैश का ट्रांजैक्शन सिर्फ कैश काउंटर पर होगा

- बैंक मैनेजर की केबिन या दूसरी किसी जगह लेन देन हुआ तो बैंक मैनेजर पर कार्रवाई होगी

-एक्सचेंज के लिए आपको अपना आईडी प्रूफ देना होगा (फार्म )

-बैंको में सुबह 10 बजे से नोट बदले जा सकेंगे

-दूसरे आदमी के खाते में रकम जमा करने के लिए खातेदार का अधिकृत करना जरुरी होगा

-दूसरे व्यक्ति के खाते में रकम जमा करने के लिए जमाकर्ता को अपना आईडी औऱ फोन नंबर देना होगा

-अपने खाते में पुराने नियमों के हिसाब से कितनी भी रकम जमा की जा सकती है

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4