वाट्सएप्प ग्रुप बनाकर बचाई कई जिंदगियां,किया सम्मानित


जोधपुर : आज़ाद स्टूडेंट्स फ़ोर्स व शिवराज शिक्षण एवं जनसेवा संस्थान द्वारा आयोजित मिनी ऑडिटोरियम सुचना केंद्र जोधपुर में रक्तदान के प्रति जागरूकता फेलाने,एव लाल बून्द जिंदगी रक्षक समूह बनाकर लोगो को रक्त उपलब्ध करवा कर जिंदगी बचाना युवाओ में एक मिशाल कायम करने वाले समूह के संयोजक संजय गोदारा एवं जगदीश कड़वासरा को आज़ाद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्य्क्ष रवि तिवाड़ी ,जिलाध्यक्ष शुभम गौड़ विधायक कैलाश भंसाली सहित कई जनप्रतिनिधियो ने समूह के संयोजक सेवड़ी भीनमाल निवासी संजय गोदारा एवं सहसंयोजक  खारा सांचोर निवासी जगदीश कड़वासरा की सराहना करते हुए कहा की हमे गर्व हे की आज के युग में ऐसे ही नोजवान हैं जो मानव सेवा में अपना योगदान दे रहे है।

आज के युग में ऐसे ही नोजवानो की आवश्यकता हे जो देश समाज मानव सेवा के लिए हमेशा तत्तपर रहे और सभी को अपनी जिम्मेदारी समझ कर देश हित में अपनी भागीदारी निभानी चाहिये और उन्होंने भरोसा दिलाया की उनकी हर सम्भव मदद की जायेगी।पुरूस्कार से सम्मानित होने के बाद रक्तदाताओ में उत्साह की लहर दोड़ उठी और समूह के सदस्यों एवं विभिन्न संघठनो द्वारा इनका सम्मान माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

By: जगदीश विश्नोई

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form