एबीवीपी ने भीनमाल महाविद्यालय में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार व स्वच्छ भारत मिशन के तहत भरवाये संकल्प पत्र
भीनमाल : अखिल भारतीय विद्यार्थी, परिषद् द्वारा चलाया जा रहा चीनी वस्तुओ का बहिष्कार व स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नगर इकाई भीनमाल द्वारा आज जी के गोवाणी राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थीयो को चाइनीज सामान का बहिष्कार व स्वच्छ भारत मिशन के सहभागी बनने तथा स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग करने का आह्वान किया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं एबीवीपी नगर अध्यक्ष भंवर पंवार ने देश की वर्तमान परिस्थितियों व चीन की षडयंत्रपूर्ण चालों से विद्यार्थियों को अवगत करवाते हुए कहा कि चीन की राष्ट्रीय आय में भारत का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता हैं एवं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करके ही हम चीन की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकते हैं एवं स्वदेशी अपनाकर ही हम भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। इस दौरान एबीवीपी sfd जिला संयोजक चेनराज पटेल ने बताया कि भारत में आतंकवादी हमले पाकिस्तान से करवाने में चीन का अप्रत्यक्ष रूप से मुख्य योगदान रहता हैं एवं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करके ही हम उरी हमले के शहीदों को सच्ची श्रधांजलि दे सकेंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष चिंकुसिंह ने महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को इस मुहीम से जोड़ने की बात कही। भीनमाल नगर इकाई के एबीवीपी कार्यकर्त्ताओं एवं छात्रसंघ पदाधिकारीयों के संयुक्त सहयोग से महाविद्यालय में 300 संकल्प पत्र भरवा कर भीनमाल में इस अभियान का आगाज किया तथा अगले चरण में विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं में एबीवीपी द्वारा संकल्प पत्र भरवाकर चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने का आह्वान किया जायेगा।
इस मौके पर छात्रसंघ महासचिव
पी.सी. ढाका, खेल सचिव कानसिंह राजपुरोहित, अभिषेक अग्रवाल, मनोहर रामाणी, अनिल सारण सहित कई एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।