ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत




साचौर(जालोर): क्षेत्र के मैन चार रास्ता पर सोमवार अपराह्न एक ट्रोलर ने रोड किनारे खड़े अखबार बेचने वाले युवक को चपेट में लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नरेशकुमार जीनगर को चार रास्ता पर गुजरात से बाड़मेर की ओर जा रहे ट्रोलर ने चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रोलर के बीच फंसे युवक को करीब आधा घंटे की मशक्कत कर निकाला जा सका। घटना भीषण होने से एक तरफ से एनएस15बद रहा।घटना के मौके पर लोगों ने भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एएसपी जसाराम सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
Previous Post Next Post