चिकित्सा मंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन





जयपुर:  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को अपने निवास पर गठिया रोग के बारे में जागरूकता कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। श्री राठौड़ ने कहा कि गठिया रोग के बारे में व्यापक जनचेतना जागृत कर रोग से बचाव के साथ ही प्रारम्भिक अवस्था में जानकारी प्राप्त कर उचित उपचार प्रदान किया जा सकता है। इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यू.एस. अग्रवाल एवं डॉ. अनुराधा सहित संबंधित चिकित्सकगण मौजूद थे। विश्व आर्थराइटिस दिवस मंगलवार को विश्व आर्थराइटिस दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रातः एसएमएस मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 
Previous Post Next Post