Ads Right Header

Buy template blogger

विधानसभा उपाध्यक्ष से श्री टोरडी की शिष्टाचार भेंट





जयपुर: विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह से सोमवार को यहां विधानसभा स्थित उनके वैश्म में नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति के राजनैतिक एवं विशिष्ठ सलाहकार श्री महावीर प्रसाद टोरडी ने शिष्टाचार भेंट की ।     भारत नेपाल सांस्कृतिक सामाजिक समन्वय पर चर्चा के दौरान श्री टोरडी ने बताया कि अन्तर्राट्रीय समरसता मंच भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में वीटो पावर सहित स्थाई सदस्य के रूप में सम्मलित करने का पक्षधर है क्योंकि भारत एक शक्तिशाली देश है और भारत ने दुनियां को  आध्यामिकता के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक व्यवस्थाओं में समन्वय बनाने की बात की है ।     विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि शांति दूत के रूप में भारत और नेपाल एक हैं । अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय हैं । ऎसी गैर राजनैतिक संस्था के विचारों से आम जन अधिक प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि समरसता मंच अन्य संस्थाओं को भी साथ लेकर चलेगा तो एक वातावरण बनेगा ।     श्री टोरडी ने विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव को 26 एवं 27 दिसम्बर, 16 को नेपाल में आयोजित सार्क देशों के सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया ।     श्री टोरडी ने विधानसभा उपाध्यक्ष को साफा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया । विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी श्री टोरडी को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर विधायक श्री निर्मल कुमावत,  समरसता मंच के श्री कुलदीप शर्मा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री हनुमान सहाय, श्री अशफाक नकवी, श्री प्रदीप हाडा, श्री दिनेश जांगीड एवं श्री जगदीश मीणा  भी उपस्थित थे ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4