बच्चो की सेवा पूण्य कार्य -पुरोहित


दिनेश राजपुरोहित नून(मोदरान न्यूज़)

बच्चे साक्षात भगवान का रूप होते है। बच्चों की सेवा पुण्य का कार्य है। यह बात विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने शनिवार को नून गांव में नंदघर योजना के तहत गोद लिए गए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामग्री वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
आयुक्त पुरोहित ने कहा कि जिले में भामाशाहों की कमी नहीं है। उन्हें प्रेरित करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हमें पुण्य के कार्य में हमेशा भागीदारी निभानी चाहिए। पुरोहित ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे लाभ उठाने को कहा। उन्होंने दानदाता परिवार के कार्य को सराहनीय बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि भामाशाह में गांव के तीनों आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लेकर पुण्य का कार्य किया है। जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर शिक्षण के साथ खेल सामग्री देने से बच्चों का केन्द्र के प्रति रुझान बढ़ेगा। अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने कहा कि भामाशाह परिवार ने तीन आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लेकर यहां पर छोटे बच्चों के विकास को लेकर सामग्री प्रदान की है। जिससे बच्चों को फायदा होगा। कार्यक्रम में नंदघर योजना के तहत आंगनबाड़ी गोद लेने वाले परिवार के भोपसिंह राजपुरोहित व संतोषकुमार राजपुरोहित का अतिथियों ने अभिनंदन किया और उनके इस पुण्य के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में उप प्रधान उम्मेदसिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी हरफूल पंकज, मोदरा सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित, नून सरपंच भगवतसिंह, सीडीपीओ किशनाराम विश्नोई, सुपरवाइजर अनुराधा शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान समेत कई जने मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form