सायला/जालोर
रिपोर्ट: जेताराम परिहार
राजस्थानी फिल्म सुंधा माँ के कलाकार खुशबू और चम्पालाल प्रजापति के शुक्रवार को बाली मे गणपती मिञ मडंल द्वारा आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया ! इस दौरान मित्र मंडल द्वारा कलाकारों का फुल मालाओ और साफा व शाल ओढाकर स्वागत किया गया गया ! इस दौरान कलाकार खुशबु और प्रजापति ने मित्र मंडल का आभार जताया !