Ads Right Header

Buy template blogger

सॉरी ग्रुप ने प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया

जयपुर-- स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ राजस्थान रेबारी यूथ-सॉरी ग्रुप के सयोंजक मण्डल ने गुरुवार को प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। देवासी दर्पण के संपादक जामताराम आल ने बताया कि इस ग्रुप ने समूचे राजस्थान के देवासी, रबारी, समाज के छात्रो के हितार्थ एवं उनके विभिन्न समाचारो व समस्याओ को दिन-प्रतिदिन प्रकाशित कर समूचे राजस्थान के रबारी, देवासी समाज के हर छात्रो तक पहुचने व उनकी विभिन्न समस्या छात्रवर्ती, आरक्षण, आवास, कैरियर मार्गदर्शन, प्रवेश आदि की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिऐ इस कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में रायमल जी मांडोली को बनाया गया। जयपुर संभाग उपाध्यक्ष पुनीत राईका, जोधपुर संभाग से रामप्रकाश देवासी छापला,  बीकानेर संभाग से नंदुलाल, अजमेर संभाग से मेहराराम नागौर, कोटा संभाग से धनराज राईका, उदयपुर संभाग से भेरूलाल उपाध्यक्ष के पद पर सुने गऐ। दो संगठन महामंत्री नरसीराम गुन्दाऊ व जेठाराम सांचौर एवं एक जनसम्पर्क मंत्री भीखाराम देवासी पलादर व 11 सदस्यो की कार्यकारिणी का गठन किया गया है जो आगामी 6 माह तक रेबारी समाज के छात्रों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निवारण व उनकी मदद व समाज के छात्र हित के लिये कार्य करेगी। देवासी दर्पण परिवार की ओर संस्था की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4