Ads Right Header

Buy template blogger

बिजली विभाग की लापरवाही से गई भेड और कुत्ते की जान ।

मोदरान/जालोर
 
मो. रफीक कण्डिया सेरणा

जोधपुर डिस्कॉम के अन्तर्गत उपखंड रामसीन ग्रेड मोदरान के निकटवर्ती  गांव सेरणा मे बिजली विभाग के लापरवाही की तो हद होगई  सेरणा गाव मे बिजली विभाग के लापरवाही  कई किच्चे बन चुके है ।लेकिन नातो इस पर बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान देने को तैयार है ।ओर नाही जिला प्रशासन दोनो इसकी सुध लेने को तैयार नही है ।बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सेरणा गांव मे बहुत नुकसान हो चुका है ।लेकिन  जिला प्रशासन ओर बिजली विभाग के आला अधिकारी कुंभकर्ण की निद सो रहे ।ट्रासफार्म के पास झाडीयो मे तार चुपे हुए थे तो झाडीयो को देखकर जब उनके पास गये तो  तो करंट झाडीयो  धोड रहा था। जिससे एक कुता ओर एक भेड मर गई भेड को बचाने गया ।चरवाहा देवासी भी मरते मरते बच गया।नही हादसा खतरनाक साबित होता  दोनो ट्रासफार्म आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास होने के कारण ओर हादसा होने की कगार पर है ।ओर इसके अलावा भगवान रखे लाज नही तो बिजली विभाग की कतिथ लापरवाही के कारण समय रहते अगर जिला प्रशासन बिजली विभाग के अधिकारीयो पर कार्रवाई नही करते है ।नही हादसा खतरनाक होगा   बडा हादसा ।होने की कगार पर है ओर दुसरी ओर लाईनमैन की तानाशाही से ग्रामीण को परेशानी का सामना करना पड रहा है ।गाव मे जगह जगह तारो के उपर झाडीयो के अन्दर है ।लेकिन बिजली विभाग अधिकारीयो ओर लाईनमैन को सब कुछ पता होते हुए भी अनदेखा कर रहे है ।लाईनमैन को गांव के लोगो द्वारा कितनी ही बार अवगत कराया गया है।रोज बिजली फोल्ड हो आरहा है ।जब ग्रामीण इसकी शिकायत बिजली विभाग अधिकारीयो को करते है ।तो बोलते है कि आप भी सपोर्ट करे लेकीन लाईनमैन तो इसकी सुध भी लेने को तैयार नही ग्रामीणो ने बताया कि  ।लाईनमैन ग्रामीण की सुनता ही नही है ।लाईनमैन की तानाशाही के कारण ग्रामीणो को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा जब लाईनमैन को ग्रामीण कुछ कहते है ।तो लाईनमैन का एक ही जवाब निकलता है ।कि तुम मेरा कुछ भी बिगाड नही सकते बिजली विभाग ओर हमारे अधिकारी ही हम पर ध्यान नही देते तो आप हमारा क्या कर सकते है  ।लाईनमैन की इस तानाशाही के कारण पहले एक ट्रांसफोर्म जला था ।ओर उससे पहले मामाजी मन्दिर के पास मेड बनी हुई थी जो झाडीयो के कारण तार स्पार्क होने से आग लग गई थी ।जिससे लाखो का नुकसान होते होते ग्रामीणो की सुझबुझ के कारण बच गया था ।ऐसा एक पोल सेरणा गाव मे उप स्वास्थ्य केंद्र के पास है ।जिस पर तारो समेत चक्की केबल के उप झाडी बिल्कुल झुकी उनके उपर है ।जिससे पोल ओर तार टूटने की कगार पर है ।ओर उप स्वास्थ्य केन्द्र के टंच है ।यानी के बिल्कुल उप स्वास्थ्य केन्द्र के उपर से टंच होकर चल रहे है ।ऐसा सेरणा मे देवासीयो का वास गाव के चौहटे समेत पुरे गाव मे तार झाडीयो के अन्दर चिपके हुए व कई जगह छोटे छोटे पोल है ।तो कई जगह पोल टूटे हुए है ।तो बरसात के मौसम मे करंट जमीन मे दौडता है ।फिर भी ना तो बिजली विभाग ध्यान दे रहा है ।ओर नाही लाईनमैन ।सेरणा ग्राम के लोगो की सबसे ज्यादा बिजली विभाग को लेकर जिला मुख्यालय हेल्पलाइन जालोर व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल मे कई शिकायते दर्ज है ।लेकिन आज तक सेरणा ग्राम मे बिजली की वही समस्या बरकरार है ।ओर कई बार न्यूज चैनल समेत अखबारो मे रोज न्यूज प्रकाशित होती है ।लेकीन कोई भी अधिकारी ओर लाईनमैन इसकी सुध लेने को तैयार नही है ।

क्या कहते है ग्रामीण ।
      
  साहब मेरी भेड मर गई गरीब आदमी हु ।साहब मे भेड को बचाने गया साहब लेकिन भेड के गिर जाने पर उसके मुँह से धुआं निकलने लगा ओर तो मे डर गया साहब मे भी मर जाता साहब ट्रांसफोर्म के पास झाडिया होने के कारण भेड मरी है ।साहब।

                चरवाहा वेलाराम देवासी सेरणा

आज भेड ओर कुता मरने का कारण है ।बिजली विभाग  हमने झाडीयो ओर बिजली फोल्ड समस्या को मिटाने के लिए अधिकारीयो ओर स्थानीय लाईनमैन को कितनी ही बार अवगत कराया लेकीन हमारी सुनने को तैयार ही नही है ।
                 मोड सिंह राठौड ग्रामवासी सेरणा

लाईनमैन की तानाशाही के कारण पुरा गांव परेशान है ।जो काम करने को बोलो तो तानाशाही दिखाता है। ओर कहता है कि कोई आदमी लाकर काम करवालो ।गाव मे लगे छोटे छोटे ट्रांसफोर्म कम वोल्टेज के होने के कारण लोड पडता है ।ओर खुटी से तार जल कर निचे गिर जाता है ।इस बारे मे जब लाईनमैन को कहते है तो एक ही जवाब होता है ।मै नही करूगा करना होतो करो।तो कई बार लोगो को अन्धेरे मे ही सोना पडता है ।
           
              नागेंद्र सिह राठौड ग्रामवासी
गाव मे जगह पोल टूटे हुए है।ओर तार उप स्वास्थ्य केंद्र के उपर से टंच होकर गुजर रहे है ।तारो के उपर झाडी पुरी झुकी ओर बिल्कुल टंच है तो कभी भी बडा हादसा हो सकता है ।क्यु कि इलेवन लाईन समेत पोल भी टूटेगा इसकी जानकारी लाईनमैन को पुर्ण रूप से है ।लेकीन इस पर ध्यान देने को तैयार नही है ।
                 
     रमेश कुमार बन्जारा      अध्यापक
         
   लाईनमैन हमारे पास आता ही नही है ।हमारे ग्राम मे बिजली विभाग के लापरवाही के हजारो किस्से है लेकीन लाईनमैन ओर बिजली विभाग अधिकारीयो को अवगत कराया कई बार लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नही दे रहे है ।  
   भाग्यवती कंवर जेतावत -सरपंच सेरणा

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4