नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेन्ट मिस उर्वशी सीजन 2 के जयपुर ऑडिशन राउंड का हुआ आयोजन

 


— ब्लैक वन पीस ड्रेस कॉम्बिनेशन में मॉडल्स का लुक के साथ साथ आईक्यू हुआ टेस्ट, स्किल्स व टैलेंट से किया गया जूरी को इम्प्रेस।

— पूरे पेजेन्ट में किसी भी पार्टिसिपेंट्स से नहीं लिया जाएगा कोई भी चार्ज, 18 जून को जी स्टूडियो में आयोजित होगा ग्रैंड फिनाले।

— ऑनलाइन ऑडिशन में प्राप्त हुई थीं 800 ऐंट्रीज, आज 75 से अधिक गर्ल्स ने दिया ऑडिशन, फिनाले के लिए 30 लड़कियों का होगा सिलेक्शन।

मिस इंटरकॉन्टिनेंटल की ओर से एवं एलीट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे मिस केटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट “मिस उर्वशी सीजन 2” के जयपुर ऑडिशन राउंड का आयोजन चित्रकूट स्थित होटल दी ट्रेड इंटरनेशनल में किया गया। जिसमें बारी बारी से अलग अलग राउंड्स में सभी पार्टिसिपेंट्स ने अपना बेस्ट परफॉरमेंस देकर फाइनल में प्रवेश की दावेदारी पेश की।

शो आर्गेनाइजर वीरेंद्र अग्रवाल और शो डायरेक्टर रचना चौधरी ने बताया कि यह मिस कैटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेन्ट का सेकेंड सीजन है। जो गर्ल्स इस पेजेन्ट के ऑनलाइन ऑडिशन में सेलेक्ट हुईं थीं, उन्होने आज इस ऑडिशन में पार्टिसिपेट किया है। इस ऑडिशन में 35 से अधिक शहरों से आईं 17 से 27 एज ग्रुप की 75 से अधिक गर्ल्स ने इस ऑडिशन में हिस्सा लिया है। ऑनलाइन सम्पन्न हुए ऑडिशन में 800 से अधिक एंट्रीज मिली थीं, जिसमें से शॉर्टलिस्टेड गर्ल्स ने आज ऑडिशन दिया। फिनाले के लिए कुल मिलाकर 30 पार्टिसिपेंट्स को सेलेक्ट किया जाएगा।

मिस उर्वशी सीजन 2

इस पेजेन्ट की यूएसपी यह है कि इस पूरे पेजेन्ट के दौरान किसी भी पार्टिसिपेंट से किसी भी प्रकार की कोई भी फीस नहीं ली जा रही है। पार्टिसिपेंट्स के लिए इस पेजेन्ट में एंट्री और ग्रूमिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आज के इस ऑडिशन में सभी ने रैंप वॉक, इंटरव्यू राउंड, क्वेश्चन आंसर राउंड व एप्टीट्यूड सेशन में अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। पार्टिसिपेंट्स से जूरी द्वारा उनके फ्यूचर, कैरियर प्लान, रोल मॉडल, इंस्पिरेशन इत्यादि के बारे में सवाल किए गए। इसके जवाब में मॉडल्स ने अपने टैलेंट, स्किल्स व आर्ट से जूरी को इम्प्रेस किया।

उन्होंने आगे बताया कि इस पेजेंट के फिनाले से पहले सभी फाइनलिस्ट पार्टिसिपेंट्स को पाँच दिन की ग्रूमिंग क्लासेज दी जाएगी। जिसमें उनकी पर्सनालिटी डेवेलपमेंट, डिक्शन, वॉक, कम्युनिकेशन, लुक्स, बिहेवियर इत्यादि स्किल्स को इम्प्रूव किया जाएगा। इस ब्यूटी पेजेंट के मेगा ग्रैंड फिनाले का आयोजन जून में गुलाबी नगरी स्थित जी स्टूडियो में किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय शिरकत करेंगे। इस पेजेन्ट के ऑफिशियल कोरियोग्राफर राहुल शर्मा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form