जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को यहां होटल अलसीसर में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 14 जनवरी को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।
श्रीमती राजे ने सभा में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री 14 जनवरी को बाड़मेर के पचपदरा में रिफाइनरी का शुभारंभ करेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अशोक जैन, पुलिस महानिदेशक श्री ओपी गल्होत्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एनसी गोयल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।