जालोर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत दो कार्यो के लिए 4 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर कोडका ग्राम में मॉडल तालाब के पास जीएलआर मय पाईपलाईन कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार व शिवखेडा कोडा में जीएलआर मय पाईपलाईन कार्य के लिए 2 लाख 50 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।