जालोर. जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शुक्रवार को जिला परिषद भागार मे स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ. वन्नेसिंह गोहिल, सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई, जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्यों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों ने संयुक्त रुप से स्वच्छता की शपथ ली ।
]बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से चल चित्र का प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। तत्पश्चात् जिला प्रमुख, सांचौर विधायक, जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ खुले में शौच से मुक्त होने वाली शेष ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2017 तक समस्त पंचायत समितियों और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किया जायेगा।