Ads Right Header

Buy template blogger

4840 लोगो को सुरक्षित स्थानों पर और 252 लोगों को पानी मे डूबे हुए को बाहर निकाला

जालौर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर जसाराम बोस द्वारा 23,7 ,2017 कोडी नदी राजीका का वास थाना जसवंतपुरा में रेस्क्यू के दौरान फसे हुए लोगो को निकालते वक्त गिरने से हाथ फेक्सर होने के बावजूद 24,7,2017 को कागमाला के पास खारा नदी पर इंतजार कर रहे हरि सिंह राव पंचायत समिति सदस्य , पुर ,सत्यपुर क्लब एडमिन योगेश जोशी,सुरेश देवासी,जगदीश मालवीय,जगदीश बिश्नोई कोटड़ा, वाहनों को कागमाला में छोड़ कर इन्हें साथ लेकर कागमाला से मालवाड़ा रेल की पटरी से होते हुए पैदल रानीवाड़ा पहुचकर प्राथमिक उपचार करवाकर झारड़ा रपट सांचौर रोड मय थाना अधिकारी रानीवाड़ा श्री चंपाराम जाब्ते के साथ पहुचे।



नदी के रानीवाड़ा की तरफ हाईकोर्ट क्लर्क परीक्षा देकर परीक्षार्थी एवम अन्य लोग करीब 100 सांचोर की तरफ गांवो में जाने के लिए इंतजार कर रहे थे ASP जसाराम बोस व थाना अधिकारी रानीवाड़ा मय जाब्ता एवंम हरि सिंह राव पंचायत समिति सदस्य पुर,योगेश जोशी सत्यपुर क्लब एडमिन, सुरेश देवासी ,जगदीश मालवीय ,जगदीश बिश्नोई कोटड़ा, के सहयोग से रस्से के सहारे एक एक कर के सभी को नदी पार करवायी गयी ।

इसके बाद सभी को पेदल चलकर सेवाड़ा ,साकड़, सरनाऊ,दाता बावलिया आदि स्थानों पर नदी के तेजगति से 3 से 4 फीट पानी के बहाव मेसे लोगो को निकालकर सुरक्षित अपने घरों तक पंहुचाया गया इसके बाद सांचोर पहुचकर हाथ के हुए फेक्सर का प्लास्टर करवाया गया ।


इसके उपरांत भी श्री जसाराम बोस ASP सांचोर एवम श्री महिपाल ADM जोधपुर के नेतृत्व में सेक्टर सांचौर में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस, प्रशासन ,सेना,NDRF,SDRF, एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वयमसेवी संथाओं स्थानीय लोगो के सहयोग से 23 से 29 तक पानी के भराव क्षेत्र से 4840 लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया और 252 लोगों को पानी मे डूबे हुए को बाहर निकाला गया और वर्तमान में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Source: Social Media and Jalore Mirror Patrika
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4