उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन अब 31 मार्च तक




जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी के निर्देश पर सामाजिक न्याय  एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2016-17  के लिए आवेदन  ऑनलाइन प्रस्तुत करने की तिथि को 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है । 
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री रवि जैन ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए एससी ,एसटी ,विशेष पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग ,विमुक्त एवं अर्द्ध घुमंतु एवं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राजकीय एवं निजी  मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में  प्रवेशित व अध्यनरत विद्यार्थी 31 मार्च 2017 तक विभागीय वेबसाइट के होम पेज पर न्यू छात्रवृत्ति पोर्टल 2016 17 पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण  कर सकते हैं तथा 5 अप्रेल 2017 तक शिक्षण संस्थाओं को विद्यार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों की गहन जांच का पात्र आवेदन पत्र स्वीकृत करता अधिकारियों को फॉरवर्ड कर सकेंगे।
     
Previous Post Next Post