सिरोही/बरलुट। समीपवर्ती भूतगांव के आदर्श रा.उ.मा. विधालय मे किसी ने रात्रि को कमरे का दरवाजे का ताला तोडने का प्रयास किया व तोडफोड की।
विधालय के छात्र स्कुल मे पंहुचे तो मालुम पडा ओर विधालय के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापको को आने पर बताया तब देखा तो गांव के कुछ लोग भी पंहुचे ओर पुलिस को सूचना देने पर थाने से जसवन्तसिंह मोके पर पंहुचे तब लोगो व प्रधानाचार्य ने पुरा घटनाक्रम बताया। ओर कमरे का ताला खोल देखा तो सामान बिखरा पडा था। शोचालय व मुत्रालय की दीवारो पर गन्दे शब्द लिखे हुए थे।
विधालय के प्रधानाचार्य ने थाने मेे दी रिपोर्ट मे बताया कि किसी ने विधालय के कमरे का ताला तोडने का प्रयास किया उसके बाद पिछवाडे की खिडकी मे लगी जाली से अन्दर पत्थर फेके व लकडी डाल अन्दर पडी अलमारि का दरवाजा खोल सामान बिखेरा ओर दरवाजे के बाहर बडा पत्थर डाला गया कमरे के बाहर बिजली की फिटिग तोडी।इससे पहले भी कई बार एसा हुआ।
इसमे लिखा की एसी हरकतों को देखते हुए शाम को गश्त कराई जावे।
वहा खडे लोगो ने बताया की एसे शराबी, तोडफोड करने वालो से लोग परेशान है।
रिपोर्ट: लियाकत अली बरलूट