सांचौर
आज साँचोर में अभीभावको एवम व्यापार मण्डल ने अगले माह होने वाली बोर्ड की परीक्षा से विद्यार्थियों के अध्यन पर उत्प्नन हो रही बाधा को ध्यान में रखते हुए साँचोर में सीनियर सेकण्डरी स्कुल के खेल मैदान में मेगा ट्रेड फेयर (मेला ) के आयोजन की परमिसन देने के विरोध में उपखण्ड अधिकारी RK मीणा को ज्ञापन दिया एवम् सीनियर सेकेंडरी स्कुल पहुच कर प्रिंसिपल से वार्ता करके परमिशन देने का विरोध प्रकट किया और प्रिंसिपल को बताया की स्कुल खेल मैदान में मेला की अनुमति देने पर आगामी माह बच्चों के बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर बुरा असर पड़ेगा और आप मेला आयोजन करवाकर चंद पैसों के खातिर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है इस अवसर पर हरीश जी सीलु, माधुसिंह विरोल, जगदीश सारदा, कानसिंह परावा, सुरेश देसाई, भगाराम चौधरी, बंशी माहेश्वरी, एवम काफी संख्या में व्यपारीगण उपस्थित थे