लीकेज गैस ने पकड़ी आग और आग्निशन कर्मी झुलझा

जोधपुर ।
आज सुबह जल्दी जहां सभी लोग घरेलू कामकाज में लगे हुए थे तभी गैस लीकेज होने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना नागौरी गेट स्थित कागा कागड़ी स्थित मोहम्मद हुसैन के घर में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार मो. हुसैन के घर में खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान गैस लीक होने लगी। गैस के अधिक रिसाव होने के कारण घर में आग लग गई। घर के लोग इस आग को बुझाने में जुट गए लेकिन बड़ा हादसा होने की आशंका के चलते घर वालों को घटना स्थल से दूर किया गया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए नागौरी गेट से अग्निशमन दल पहुंचा। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास किए। इस बीच कार्य के दौरान गैस की टंकी फट गई।

गैस की टंकी फट जाने के कारण मौके पर उपस्थित दमकल कर्मी का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आग की भीषणता के चलते घर में रखी चीजें जलकर खाक हो गई। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना शुरू किया है। दमकलकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form