पटवारी व ग्राम प्रतिहारी पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए

सांचौर:-
           भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज शुक्रवार को देवड़ा पटवारी व ग्राम प्रतिहारी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। यह राशि म्यूटेशन स्वीकृत करवाने की एवज में ली गई थी। एसीबी जालोर के उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी देवड़ा झाब निवासी मोटाराम पुत्र लच्छूराम ब्राह्मण ने शिकायत पेश कर बताया कि उसने अपने भाई जीवाराम के नाम से रजिस्ट्री सुदा जमीन क्रय की थी। जमीन का म्यूटेशन भरकर स्वीकृत करवाने की एवज में देवड़ा पटवारी आसूराम पुत्र जालाराम मेघवाल निवासी पादरड़ी चितलवाना पांच हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form