भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा में धांधली को लेकर कुलपति का पुतला जलाया

         



                                   छात्र शक्ति का हनन हुआ, तो खून बहेगा सडको पर..

भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा में धांधली को लेकर आज एबीवीपी ने मिर्धा कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगाकर कुलपति का पुतला जलाया।






मनीष काला  ने बताया की प्राचार्य को तीन चार बार ज्ञापन दिया मगर कोई कार्यवाई नहीं हुई और बताया की छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं ।
कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत से प्राइवेट कॉलेज को सेंटर दे दिया गया है और छात्रों से 1000 से 2000  तक रुपये लिए जा रहे हैं
कार्यवाही नही करने पर अजमेर यूनिवर्सिटी का घेराव किया जायेगा ।





 मिर्धा कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगाकर कुलपति का पुतला जलाया





Previous Post Next Post