पाली: विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली




पाली। विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को बांगड़ अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को कार्यवाहक पीएम्ओ डॉ.अम्बादान राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सूरजपोल होते हुए नशामुक्ति केन्द्र पहुची। वहाँ पर संगोष्टी का आयोजन किया गया।


Previous Post Next Post