Ads Right Header

Buy template blogger

देवासी दर्पण कलेंडर का हुआ विमोचन




*
देवासी दर्पण न्युज - जामताराम आल

सांचौर/ मुम्बई/नई दिल्ली :- तहसील के सरवाना जेतेश्वर धाम में अखिल भारतीय स्तरीय रबारी समाज के स्नैहमिलन व जेतेश्वर धाम की आगामी प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नाईट-डे कार्यक्रम में देवासी दर्पण सेवा संस्थान राजस्थान के  दर्पण कलेंडर का विमोचन किया गया। देवासी दर्पण के संपादक जामताराम आल ने बताया कि जेतेश्वर धाम ने दर्पण कलेंडर का विमोचन संत सानिध्य कनीरामजी बापु, श्री श्री 1008 श्री देवारामजी महाराज, शिष्य पुनमारामजी महाराज, श्री श्री 1008 श्री पारसारामजी महाराज, श्री श्री 1008 श्री हिरारामजी महाराज, श्री 1008 श्री रतनभारतीजी महाराज, श्री श्री 1008 श्री रामपुरीजी महाराज, श्री श्री 1008 श्री संतोषपुरीजी महाराज, पूर्व उपमुख्य सचेतक राज्य मंत्री रतन देवासी, चेयरमैन सांवलाराम देवासी, जगदीश खाराबेरा, मेहराराम राईका, भारताराम देवासी, खेमराज देसाई, डॉ नरसीराम, वचनाराम आल, सुखदेव देवासी, समाजसेविका व अभिनैत्री आशासिंह देवासी, मीरा देवासी, हरिया देवी सांचौर, कृष्णा दिल्ली, जयंतिलाल रेबारी, जेताराम आल, विक्रम बावरला, हमिराराम अध्यापक, कृष्णा सावधारिया, रतनाराम पी सहित उपस्थित रहे। इस दर्पण कलेंडर में जेतरामजी व देवारामजी महाराज की फोटो को प्रकाशित किया गया हे। सनद् रहे कि दर्पण ग्रुप के द्वारा हर वर्ष ऐसे कलेंडरो का विमोचन अलग-अलग जगहो से प्रकाशित किया जा रहा है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4