राज्यपाल ने नेत्रहीन गोल्ड मेडलिस्ट को दी 51 हजार की प्रोत्साहन राशि



जयपुर: 
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने शनिवार का जोधपुर में आयोजित समारोह में एम ए संस्कृत में गोल्ड मेडलिस्ट प्रतिभावान नेत्रहीन विद्यार्थी अक्षय सुराणा को 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चैक प्रदान कर प्रोत्साहित किया।      

राज्यपाल ने यह राशि राजभवन की ओर से होनहार एवं प्रतिभाशाली नेत्रहीन विद्यार्थी सुराणा को उपलब्ध करवायी। राज्यपाल ने चैक प्रदान करते हुए कहा कि ’हमने आपसे प्रेरणा ली है’। आपकी योग्यता, साहस, परिश्रम, समर्पण का परिणाम है कि एम ए संस्कृत में गोल्ड मैडल हासिल किया है। 

उन्होंने इसके लिए नेत्रहीन विद्यार्थी अक्षय सुराणा को विशेष रूप से बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  
Previous Post Next Post